अपराध धाराएं और गिरफ्तारी/सजा
भारतीय दंड संहिता
भारतीय समाज को क़ानूनी रूप से व्यवस्थित रखने के लिए सन 1860 में लार्ड मेकाले की अध्यक्षता में भारतीय दंड संहिता (Indian Pinal Code) बनाई गई थी। इस संहिता में विभिन्न अपराधों को सूचीबद्ध कर उस में गिरफ्तारी और सजा का उल्लेख किया गया है। इस में कुल मिला कर 511 धाराएं हैं। कुछ खास धाराएं निम्न हैं -
धारा (Section) अपराध (Offence) सजा (Punishment) जमानत/गिरफ्तारी (Bail provision)
धारा 13-
- अपराध : जुआ खेलना/सट्टा लगाना
- सजा : 1 वर्ष की सजा और 1000 रूपये जुर्माना
- सांप्रदायिक दंगा भड़काने में लिप्त होने पर 5 वर्ष की सजा
धारा 147-
- अपराध : बलवा करना (Rioting)
- सजा : 2 वर्ष की सजा/जुर्माना या दोनों गिरफ्तार/जमानत होगी
धारा 161-
- अपराध : रिश्वत लेना/देना
- सजा : 3 वर्ष की सजा/जुरमाना या दोनों गिरफ्तार/जमानत नहीं
धारा 171-
- अपराध : चुनाव में घूस लेना/देना
- सजा : 1 वर्ष की सजा/500 रुपये जुर्माना गिरफ्तार नहीं/जमानत होगी
186-सरकारी काम में बाधा पहुँचाना 3 माह की सजा/500 रूपये जुर्माना "
191 - झूठी गवाही देना
193-न्यायालयीन प्रकरणों में झूठी गवाही 3/ 7 वर्ष की सजा और जुरमाना "
216- लुटेरे/डाकुओं को आश्रय देने के लिए दंड
224/25 -विधिपूर्वक अभिरक्षा से छुड़ाना 2 वर्ष की सजा/जुरमाना/दोनों
231/32 - जाली सिक्के बनाना 7 वर्ष की सजा और जुर्माना गिरफ्तार/जमानत नहीं
255-सरकारी स्टाम्प का कूटकरण 10 वर्ष या आजीवन कारावास की सजा "
264-गलत तौल के बांटों का प्रयोग 1 वर्ष की सजा/जुर्माना या दोनों गिरफ्तार/जमानत होगी
267- औषधि में मिलावट करना
272- खाने/पीने की चीजों में मिलावट 6 महीने की सजा/1000 रूपये जुर्माना /दोनों गिरफ्तार नहीं/जमानत होगी
274 /75- मिलावट की हुई औषधियां बेचना
292-अश्लील पुस्तकों का बेचना 2 वर्ष की सजा और 2000 रूपये जुर्माना गिरफ्तार/जमानत होगी
294- किसी धर्म/धार्मिक स्थान का अपमान 2 वर्ष की सजा
302- हत्या/कत्ल (Murder) आजीवन कारावास /मौत की सजा गिरफ्तार/जमानत नहीं
306- आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण 10 वर्ष की सजा और जुरमाना
309- आत्महत्या करने की चेष्टा करना 1 वर्ष की सजा/जुरमाना/दोनों गिरफ्तार/जमानत
311- ठगी करना आजीवन कारावास और जुरमाना गिरफ्तार/जमानत नहीं
323- जानबूझ कर चोट पहुँचाना
354- किसी स्त्री का शील भंग करना 2 वर्ष का कारावास/जुरमाना/दोनों गिरफ्तार/जमानत
363- किसी स्त्री को ले भागना(Kidnapping) 7 वर्ष का कारावास और जुरमाना गिरफ्तार/जमानत
366- नाबालिग लड़की को ले भागना
376- बलात्कार करना(Rape) 10 वर्ष/आजीवन कारावास गिरफ्तार नहीं /जमानत होगी
377-अप्राकृतिक कृत्य अपराध(Un natural offence) 5 वर्ष की सजा और जुरमाना गिरफ्तार/जमानत नहीं
379-चोरी (सम्पत्ति) करना 3 वर्ष का कारावास /जुरमाना/दोनों गिरफ्तार/जमानत
392-लूट 10 वर्ष की सजा
395-डकैती (Decoity) 10 वर्ष या आजीवन कारावास गिरफ्तार नहीं/जमानत
417- छल/दगा करना (Cheating) 1 वर्ष की सजा/जुरमाना/दोनों गिरफ्तार नहीं/जमानत होगी
420- छल/बेईमानी से सम्पत्ति अर्जित करना 7 वर्ष की सजा और जुरमाना
446-रात में नकबजनी करना
426- किसी से शरारत करना (Mischief) 3 माह की सजा/जुरमाना/दोनों
463- कूट-रचना/जालसाजी
477(क)-झूठा हिसाब करना
489-जाली नोट बनाना/चलाना 10 वर्ष की सजा/आजीवन कारावास गिरफ्तार/जमानत नहीं
493- पर स्त्री से व्यभिचार करना 10 वर्षों की सजा
494-पति/पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी करना 7 वर्ष की सजा और जुरमाना गिरफ्तार नहीं/जमानत होगी
498/अ- अपनी स्त्री पर अत्याचार - 3 वर्ष तक की कठोर सजा
497- जार कर्म करना (Adultery) 5 वर्ष की सजा और जुरमाना
500- मान हानि 2 वर्ष की सजा और जुरमाना
509- स्त्री को अपशब्द कहना /अंगविक्षेप करना सादा कारावास या जुरमाना
3/4'173/20
जवाब देंहटाएं