गुरुवार, 16 अगस्त 2018

पास्को एक्ट धारा 4 क्या है ? नाबालिग बच्चों के साथ छेड़छाड़ करने वाले पर कौनसी धारा लागू होती है?

नाबालिग बच्चों के साथ छेड़छाड़ करने वाले पर कौनसी धारा लागू होती है?
Answer: पास्को एक्ट धारा 4

2. पास्को एक्ट का क्या मतलब है?
Answer: पास्को शब्द अंग्रेजी से आता है. इसका पूर्णकालिक मतलब होता है प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फार्म सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट 2012 यानी लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम 2012. इस एक्ट के तहत नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है. यह एक्ट बच्चों को सेक्सुअल हैरेसमेंट, सेक्सुअल असॉल्ट और पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है.
3.पास्को एक्ट धारा 4 में सजा क्या होती है?
Answer: इस अधिनियम की धारा 4 के तहत वो मामले शामिल किए जाते हैं जिनमें बच्चे के साथ दुष्कर्म या कुकर्म किया गया हो. इसमें सात साल सजा से लेकर उम्रकैद और अर्थदंड भी लगाया जा सकता है.
4. पास्को एक्ट धारा 4 में कितने साल की सजा होती है ?
Answer: 7 साल की 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: