धारा 436 क्या है ? इस जमानतीय अपराध ((bailable Offence) धारा 436 में bail कैसे मिलती है ?
जमानत लेना
भारतीय दंड प्रकिर्या सहिता की धारा 2 के अनुसार – ज़मानती अपराध से अभिप्राय ऐसे अपराध से है जो – (क) प्रथम अनुसूची में ज़मानती अपराध के रूप में दिखाया गया हो , या (ख) तत्समय प्रविर्त्य किसी विधि द्वारा ज़मानती अपराध बनाया गया हो , या(ग) गैर-ज़मानती अपराध से भिन्न अन्य कोई अपराध हो ।
सीधे रूप से कहे तो,जमानतीय अपराध वे है जिनमे, अभियुक्त की ज़मानत स्वीकार करना पुलिस अधिकारी एवं न्यायालय का कर्त्तव्य है। उदाहरण के लिये, किसी व्यक्ति को स्वेच्छापूर्वक साधारण चोट पहुँचाना, उसे सदोष रूप से अवरोधित अथवा परिरोधित करना, मानहानि करना आदि ज़मानती अपराध हैं ।
जमानतीय अपराध धारा 436 क्या है :-
धारा 436 का पूरा हिंदी रुपंतार्ण निचे उसके सपष्टीकरण के साथ दिया है :-
धारा 436
किन मामलों में जमानत ली जाएगी –
(1) अजमानतीय अपराध के अभियुक्त व्यक्ति, से भिन्न कोई व्यक्ति, पुलिस थाने के भारसाधक अधिकारी द्वारा, वारण्ट के बिना गिरफ्तार या निरूद्ध किया जाता है या, न्यायालय के समक्ष हाजिर होता है या लाया जाता है, और जब वह ऐसे अधिकारी की अभिरक्षा में है उस बीच किसी समय, या ऐसे न्यायालय के समक्ष कार्यवाहियों के किसी प्रक्रम में, जमानत देने के लिए तैयार है तब ऐसा व्यक्ति जमानत पर छोड़ दिया जाएगा |
स्पस्टीकरण :- अजमानतीय अपराध यानि नॉन बेलेबल ओफ्फेंस के अलावा किसी भी और अपराध में अगर कोई व्यक्ति पुलिस द्वारा अरेस्ट किया जाता है, या वह, कोर्ट के सामने पेश किया जाता है तो ऐसे दोनों ही हालात में वह व्यक्ति उसी वक्त जमानत पर छोड़ा दिया जायेगा |
परन्तु यदि, ऐसा अधिकारी, या न्यायालय ठीक समझते है और, {यदि व्यक्ति निर्धन है, और प्रतिभू देने में असमर्थ है} तो वह ऐसे व्यक्ति से, प्रतिभू लेने के बजाय उसके इसमें इसके पश्चात उपबंधित प्रकार से अपने हाजिर होने के लिए प्रतिभूओं रहित बन्ध-पत्र निष्पादित करने पर उसे उन्मोचित कर सकेगा |
स्पस्टीकरण :- अगर पुलिस ऑफिसर, या कोर्ट को ये लगता है की गिरफ्तार किया गया व्यक्ति निर्धन है या फिर किसी कारण से अपना जमानती कोर्ट के सामने पेश करने (प्रतिभूति देने ) में असमर्थ है तो, वो पुलिस ऑफिसर और कोर्ट दोनों उसको बिना कोई प्रतिभूति लिए उसको उसकी स्टेटमेंट के आधार पर “की वह उनके बुलाने पर पेश होगा ऐसा देकर” यानि पर्सनल बैल बांड पर बरी होगा |
[स्पष्टीकरण – जहाँ व्यक्ति अपनी गिरफ्तारी के दिन से एक सप्ताह के अंदर जमानत देने में असमर्थ रहा है, वहाँ अधिकारी, या न्यायालय के लिए यह उपधारणा करने के लिए पर्याप्त आधार होगा कि, वह इस परन्तुक प्रयोजन में निर्धन व्यक्ति है]
स्पस्टीकरण :- अगर इस जमानतीय अपराध में वह व्यक्ति एक सप्ताह या 7 दिन से जेल में बंद है तो कोर्ट इस आधार को मान कर की वह व्यक्ति गरीब है, उसको पर्सनल बैल बांड पर जमानत दे कर स्वय बैल देगी |
परन्तु यह और कि इस धारा की कोई बात धारा 116 की उपधारा (3) या धारा 446 क के उपबँधों पर प्रभाव डालने वाली न समझी जाएगी।
स्पस्टीकरण :- परन्तु उस व्यक्ति का अपराध किसी भी प्रकार से धारा 116 (3) (जिसमे अपराध के सच की जाच पुलिस कर रही हो) व धारा 446 (जिसमे उस व्यक्ति को झूटी जमानत देने या फिर पेश न होने के कारण पकडे जाने) के अंतर्गत प्रभाव डालने वाला नही होनि चाहिये |
(2) उपधारा (1) में किसी बात के होते हुए भी, जहाँ काई व्यक्ति, हाजिरी के समय और स्थान के बारे में जमानतपत्र की शर्तों का अनुपालन करने में असफल रहता है, वहाँ न्यायालय उसे, जब वह उसी मामले में किसी पश्चातवर्ती अवसर पर न्यायालय के समक्ष हाजिर होता है या अभिरक्षा में लाया जाता है, जमानत पर छोड़ने से इन्कार कर सकता है और ऐसी किसी इंकारी का, ऐसे जमानतपत्र से आबद्ध किसी व्यक्ति से धारा 446 के अधीन उसकी शास्ति देने की अपेक्षा करने की न्यायालय की शक्तियों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पडेगा।
स्पस्टीकरण :- उपर दी गई उपधारा (1) में दिए गये जमानत के नियम होने के बावजूद भी अगर कोर्ट जमानत लेने के बाद भी उसकी शर्तो (बुलाने पर पेश नही होना) का पालन नही करता है और कोर्ट में पेश होता है या पुलिस द्वारा पेश किया जाता है तो कोर्ट उसे गिरफ्तार कर सकती है तथा दुबारा जमानत पर छोड़ने के लिए उस पर जुरमाना भी लगा सकती है तथा चाहे तो उसे पर्सनल बैल बांड पर नही छोड़ कर उसे धारा 446 के अंतर्गत नियम लागु कर के जमानती के द्वारा छोड़ सकती है
क्या बिना कोर्ट जाये पुलिस स्टेशन से भी बैल ली जा सकती है :- जी हा, जमानतीय अपराध धारा 436 के अंतर्गत,दिल्ली जैसे शहर में कार्य की अधिकता व कोर्ट पर काम के दबाव को कम करने के लिए अब ये पॉवर पुलिस को ही दे दी गई है | मतलब ये की, अब आप को दिल्ली में जमानतीय अपराध में अरेस्ट नही होना है आप को पुलिस स्टेशन से ही जमानत मिल जाएगी ये आपका अधिकार भी है तथा अगर, आप के पास कोई जमानती नही है तो भी आपको जमानतीय अपराध होने पर पुलिस को छोड़ना होगा | लेकिन दिल्ली से बाहर ऐसा नही है अब भी कई राज्यों में जमानती अपराध होने पर भी अपराधी को पुलिस स्टेशन से जमानत न दे कर पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जाता है लेकिन उनको कोर्ट से अप्लिकेशन लगा कर उसी दिन जमानत मिल जाती है |
पर्सनल बैल बांड क्या है :- जब जमानतीय अपराध धारा 436 के अंतर्गत, किसी अपराधी के पास कोई व्यक्ति उसकी जमानत देने वाला नही हो तो, उसको पर्सनल बैल बांड पर छोड़ा जाता है इसमें व्यक्ति स्वय लिखित में ये बांड देता है की वह पुलिस व कोर्ट के बुलाने पर उपस्तिथ रहेगा इसमें कोई अमाउंट बांड में नही भरा जाता है | इसमें उस व्यक्ति को अपने पहचान पत्र की कॉपी देनी होती है |
कोर्ट से बेल या जमानत कैसे ले :- जमानतीय अपराध धारा 436 के अंतर्गत, अगर किसी कारण वश कोई व्यक्ति जमानतीय अपराध में अरेस्ट हो गया है | तो बैल लेने के लिए सिर्फ ये कहना ही पर्याप्त है की ये अपराध जमानतीय है तथा अपराधी जमानत का क़ानूनी हकदार है | इसके अलावा कोर्ट को कुछ और कहने की आवश्यकता नही होती है |