सोमवार, 9 जनवरी 2017

भारतीय दंड संहिता की धारा 45 मतलब उम्रकैद

भारतीय दंड संहिता की धारा 45 के अनुसार उम्रकैद का मतलब सारी उम्र कैद होती है, लेकिन सरकार मुजरिम के चाल-चलन के आधार पर 14 साल का कारावास काटने के बाद उसे माफी दे सकती है। CRPC की धारा 433 (ए) के तहत प्रावधान किया गया है कि सरकार उम्रकैद को 14 साल से कम नही कर सकती है।
जेल मैन्युअल के अनुसार- जब मुजरिम 14 साल की सजा काट लेता है तो जेल प्रशासन उसके चाल चलन के आधार पर उसका केस State review committee के पास भेजता है। इसके बाद कमेटी अपनी अनुशंसा Lt.Governor के पास भेजती है तब बाकी की सजा माफ होती है। लेकिन यह सब सरकार का विशेषाधिकार है।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 72 में राष्ट्रपति को, जबकि अनुच्छेद 161 में राज्यपाल को अधिकार है कि वह किसी भी सजायाफ्ता या मुजरिम की सजा को किसी भी वक्त माफ कर सकता है।
Previous Post
Next Post

post written by:

संबंधित खबरें

  • आईपीसी की धारा 206 क्या है ? भारतीय दंड संहिता की धारा 206 के अनुसार सम्पति को समपहरण किये जाने में या निष्पादन में अभिगृहीत किये जाने से निवारित के लिए उसे कपटपूर्वक हटाना या छिपाना -जो … Continue Reading
  • भूमि अधिग्रहण विधेयक क्या है? भारत में 2013 क़ानून के पास होने तक भूमि अधिग्रहण का काम मुख्यत: 1894 में बने क़ानून के दायरे में होता था. लेकिन मनमोहन सरकार ने मोटे तौर पर उसके तीन प्रावधानो… Continue Reading
  • जीरो FIR क्या होती है ? जीरो FIR अपराध दो तरह के होते हैं: असंज्ञेय और संज्ञेय। असंज्ञेय अपराध मामूली होते हैं,मसलन मामूली मारपीट। ऐसे मामले में सीधे तौर पर एफआईआर नहीं दर्ज की जा सक… Continue Reading
  • भारत का महान्यायवादी क्या है ? भारत का महान्यायवादी ....................................... भारतीय संविधान का अनुच्छेद 76 कहता है देश में एक महान्यायवादी होना चाहिए। महान्यायवादी भारत सरका… Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 207 क्या है ? भारतीय दंड संहिता की धारा 207 के अनुसार सम्पति पर उस के समपहरण किये जाने में या निष्पादन में अभिगृहीत किये जाने से निवारित के लिए उसे कपटपूर्वक दावा -जो कोई क… Continue Reading

0 टिप्पणियाँ: