IPC की धारा 395 डकेती के लिए लगती है, जब लूटपाट 4 या 4 से कम लोग करते है तो उनपर धारा 392 लगती है, लेकिन लूटपाट अगर 4 से ज्यादा लोग करें तो उसको डकेती कहा जाता है और धारा 395 लगती है, धारा 395 में आजीवन कारावास या कठिन कारावास जिसकी अवधि 10 वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जायेगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा. इसमें जमानत तो हो जाती है लेकिन कुछ शर्तों पर !
IPC की धारा 27 में किसी दण्ड का प्रावधान नहीं है ये सिर्फ स्पष्टीकरण के लिए है. इसमें है कि जब किसी व्यक्ति की संपत्ति उसकी पत्नी, लिपिक या सेवक के कब्ज़े में है, तब इस संहिता के अर्थ के अंतर्गत उस व्यक्ति के कब्ज़े में है.
Agar koi bakasur ho or galti se fas jaytoh
जवाब देंहटाएं