पत्नी के गलत सम्बन्ध है क्या करूँ – कानूनी सुझाव – मैं पिछले १० सालों से इंडियन आर्मी में देश की सेवा में लगा हूँ। मेरी पोस्टिंग इस समय जम्मू कश्मीर के बॉडर क्षेत्र में है। मेरी शादी इसी साल २२ अप्रेल 2016 को प्रिया के साथ हुई थी। मैं अपनी शादी से बहोत खुश था।
शादी के बाद मैं ड्यूटी पर चला आया, और देश की सेवा में लग गया, जब भी मुझे समय मिलता मैं उस से फ़ोन पर बात करता और खुश होता रहता। पर प्रिया का शादी से पहले कुछ गैर मर्दों के साथ गलत सम्बन्ध भी थे जो कि उसने मुझे नहीं बताया था। शादी के बाद भी वो उन लोगो के साथ फ़ोन और व्हाटसअप पर बातें करते रहती थी।
मेरे जाने के बाद उसे का उन लोगो के साथ फिर से मिलना शुरु हो गया। घर पर कोई भी न होने पर वो उन लोगो के साथ गलत सम्बन्ध बनाने लगी। एक दिन इसे मेरे रिस्तेदार ने उसे ऐसा करते हुवे देख लिया। फिर मुझे पता चला। मैं आर्मी के (SPL . डिपार्टमेंट ) से तालुक रखता हूँ।
मेरे इन्वेस्टीगेशन करने पर उसने मुझे सब कुछ बता दिया। इन सब बातों का मेरे पास वीडियो भी है। उनसे बात करने का कॉल रिकॉर्ड भी है। मैं अब उसके साथ नहीं रहना चाहता हूँ। तलाक लेकर नई जिंदगी शुरु करना चाहता हूँ। पर उसके पिता और समाज के लोगो ने कहा कि आगे ऐसी गलती नहीं होगी। पर उसने मुझे कहा कि मैं उस लड़के से शादी कर लूंगी। मेरे तलाक देने की बात पर वो आत्महत्या की धमकी देती है।
दहेज़ पाऔर मार पीट के केश में फाँसने की बात करती है। पहले ही मैंने शादी लेट की अब इन सब क़ानूनी दाव पेंच में फंस कर बाकी की जिंदगी भी ख़राब नहीं करना चाहता हूँ और किसी भी सूरत मे उसे कबुल नहीं करूँगा। जबरदस्ती कबूल करवाने पर मैं आपने आप को गोली मार कर या कोर्ट के इसे फैसले पर में आत्मदाह कर लूंगा। परंतु मेरे कमांडिंग अफसर के कहने पर ये सब भूल कर उस तलाक दे कर दूसरी जिंदगी की सुरुवात करना चाहता हूँ। अब मैं क्या करूँ?
समाधान – Solution
लड़कियाँ/ औरतें आज भी पराधीन हैं। विवाह के पहले आप की पत्नी पिता के अधीन थी अब आप के अधीन है। उस ने डर छुप कर प्रेम किया। विवाह आप से कर लिया। प्रेम को छुपाती रही। आप के ड्यूटी पर आने पर उस के प्रेम को फिर से फलने का अवसर मिल गया। उस ने आप से प्रेमवश नहीं बल्कि माता पिता की इच्छा से विवाह किया था।
इन परिस्थितियों में बेहतर उपाय तो यह है कि जिस लड़के से वह प्रेम करती है विवाह करने की बात करती है उसे बुलाइये और उस से स्पष्ट रूप से बात कीजिए। उसे कहिए कि वह आप की पत्नी से विवाह कर ले। यदि वह और आप की विवाहिता इस के लिए तैयार होते हैं तो ठीक है, वर्ना उसे कहिए कि वह आप की पत्नी के जीवन से दूर चला जाए।
यदि वे दोनों विवाह के लिए राजी हो जाएँ तो आप अपनी पत्नी से सहमति से तलाक ले कर उस का विवाह करा दीजिए और स्वतंत्र हो जाइए। यदि वह लड़का आप की पत्नी के जीवन से हट जाता है तो आप पत्नी के साथ अपना जीवन बिताइए। इस से आप के औऱ आप की पत्नी के बीच प्रेम पनपने के भी अवसर हैं।
यदि यह सब नहीं होता है तो अपनी पत्नी से तलाक के लिए आवेदन कीजिए। यह आवेदन आप अप्रेल 2017 में विवाह को एक वर्ष हो जाने पर ही हो सकेगा। तब तक यह सब प्रयत्न कर के देख लें। नहीं तो बाद में तलाक के लिए अर्जी पेश करें। दहेज या मारपीट के केस की धमकी पर ज्यादा ध्यान न दें। वह आरोप गलत है तो गलत सिद्ध हो जाएगा। हाँ वह यदि कोई मुकदमा करती है तो आप को जमानत करानी पड़ेगी। एक बार जमानत हो जाने पर आगे ठीक से पैरवी करवा कर आप बरी हो सकते हैं। संभव हो तो पत्नी का विवाह उस के प्रेमी से करवा दें
0 टिप्पणियाँ: