शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

आईपीसी की धारा 198 क्या है ?

भारतीय दंड संहिता की धारा 198 के अनुसार
प्रमाणपत्र को जिसका मिथ्या होना ज्ञात है सच्चे के रूप में काम में लाना -जो कोई किसी ऐसे प्रमाणपत्र को यह जानते हुए कि यह किसी तात्विक बात के संबंध में मिथ्या है ,सच्चे प्रमाणपत्र के रूप में भ्रष्टतापूर्वक उपयोग में लाएगा, या उपयोग में लाने का प्रयत्न करेगा ,वह ऐसे दण्डित किया जायेगा मानो उसने मिथ्या साक्ष्य दिया हो या गढ़ा हो।

लागू अपराध
जानबूझकर नकली प्रमाण पत्र को असली के रूप में प्रयोग करना ।

सजा : झूठा साक्ष्य देने के अपराध अनुसार होगी।

post written by:

संबंधित खबरें

  • महाराष्ट्र पशु संरक्षण (संशोधन) विधेयक 1995 क्या है ? महाराष्ट्र में गौ मांस खाने पर बैन लगा दिया गया है, अब अगर कोई भी शख्स गोमांस बेचता या उसे रखते पााय गया, तो उसे पांच साल की जेल और 10,000 रुपए का जुर्माना लगा… Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 205 क्या है ? भारतीय दंड संहिता की धारा 205 के अनुसार वाद या अभियोजन में किसी कार्य या कार्यवाही के प्रयोजन से मिथ्या प्रतिरुपण- जो कोई किसी दूसरे का मिथ्या प्रतिरुपण करेगा… Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 206 क्या है ? भारतीय दंड संहिता की धारा 206 के अनुसार सम्पति को समपहरण किये जाने में या निष्पादन में अभिगृहीत किये जाने से निवारित के लिए उसे कपटपूर्वक हटाना या छिपाना -जो … Continue Reading
  • जीरो FIR क्या होती है ? जीरो FIR अपराध दो तरह के होते हैं: असंज्ञेय और संज्ञेय। असंज्ञेय अपराध मामूली होते हैं,मसलन मामूली मारपीट। ऐसे मामले में सीधे तौर पर एफआईआर नहीं दर्ज की जा सक… Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 207 क्या है ? भारतीय दंड संहिता की धारा 207 के अनुसार सम्पति पर उस के समपहरण किये जाने में या निष्पादन में अभिगृहीत किये जाने से निवारित के लिए उसे कपटपूर्वक दावा -जो कोई क… Continue Reading

0 टिप्पणियाँ: