गुरुवार, 16 अगस्त 2018

देशद्रोह करने वाले पर कौनसी धारा लागू होती है?

1. देशद्रोह करने वाले पर कौनसी धारा लागू होती है?
Answer: आईपीसी की धारा 124A

2. आईपीसी की धारा 124A का क्या मतलब है?
Answer: भारतीय कानून संहिता (आईपीसी) की धारा 124A में देशद्रोह की दी हुई परिभाषा के मुताबिक, अगर कोई भी व्यक्ति सरकार-विरोधी सामग्री लिखता या बोलता है या फिर ऐसी सामग्री का समर्थन करता है, या राष्ट्रीय चिन्हों का अपमान करने के साथ संविधान को नीचा दिखाने की कोशिश करता है

3. देशद्रोह पर कानून कब बनाया गया?

Answer: 1870 में

4. कहां से आया नियम?

Answer: देशद्रोह पर कोई भी कानून 1859 तक नहीं था. इसे 1860 में बनाया गया और फिर 1870 में इसे आईपीसी में शामिल कर दिया गया.

5. देशद्रोह में कितने साल की सजा होती है ?

Answer: देशद्रोह में तीन साल की सजा हो सकती है.
Previous Post
Next Post

post written by:

संबंधित खबरें

  • बिहार पंचायत राज अधिनियम, 2006 क्या है ? भारत गॉँवों का देश है। देश की अधिकांश जनता गॉँवों में बसती है। ग्रामवासी अशिक्षा एवं गरीबी के शिकार हैं। ग्रामीण विकास हेतु सरकार कटिबध्द है। ग्राम वासियों का … Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 509 क्या है ? भारतीय दंड संहिता की (IPC) धारा-509 भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 509 उन लोगों पर लगाई जाती है जो किसी औरत के शील या सम्मान को चोट पहुंचाने वाली बात क… Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 438 क्या है ? भारतीय दंड संहिता, 1860 में धारा 438 438. आग या विस्फोटक पदार्थ से प्रतिबद्ध अनुभाग 437 में वर्णित शरारत के लिए सजा -. करता है, या आग या किसी विस्फोटक पदार्थ,… Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 323 क्या है ? धारा 323 भारतीय दंड संहिता स्वेच्छया उपहति कारित करने के लिए दंड- उस दशा के सिवाय जिस के लिए धारा 334 में उपबंध है, जो कोई स्वेच्छया उपहति कारित करेगा, वह दोन… Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 353 क्या है ? भारतीय दंड संहिता की (IPC) धारा-353 भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 353 उन लोगों पर लगाई जाती है जो सरकारी कर्मचारी पर हमला कर या उस पर ताकत का इस्तेमाल… Continue Reading

0 टिप्पणियाँ: