शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

सुनंदा पुष्कर मृत्यु जैसे मामले में पहली पुलिस कार्रवाई क्या होगी?

सुनंदा पुष्कर मृत्यु जैसे मामले में पहली पुलिस कार्रवाई क्या होगी?
Cr.P.C. की धारा 174 के अनुसार जब पुलिस को यह सूचना मिलती है कि किसी व्यक्ति ने आत्महत्या की है अथवा अन्य द्वारा या जीवजन्तु द्वारा या यन्त्र द्वारा या दुर्घटना द्वारा मारा गया है अथवा ऐसी परिस्थिति में मरा है की अपराध का संदेह है तो मृत्यु समीक्षा करने के लिए सशक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जो DM, SDM आदि हो, को वह सूचना देगा और यदि किसी नियम से विशेष निदेश न हो तो घटनास्थल पर जाकर इन्वेस्टीगेशन करेगा एवं मृत्यु के दृश्यमान कारण की रिपोर्ट बनायेगा जिसमे शरीर पर दिखने वाले चोट आदि के साथ साथ यह भी विवरण होगा की वे किस हथियार से किये प्रतीत होते हैं. यह रिपोर्ट पुलिस अधिकारी एवं उपस्थित व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षर कर DM या SDM को तत्काल भेजी जाएगी. इसके साथ ही प्राप्त शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाता है एवं अन्वेषण की अन्य कार्रवाई की जाती है.

post written by:

संबंधित खबरें

  • भारतीय नागरिकता क़ानून में बदलाव क्या हैं ? भारतीय नागरिकता क़ानून में बदलाव इसके तहत भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) और भारत के विदेशी नागरिकों (ओसीआई) योजनाओं का विलय कर दिया जाएगा.पीआईओ वीज़ा अब तक 15 … Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 193 क्या है ? भारतीय दंड संहिता की धारा 193 के अनुसार मिथ्या साक्ष्य के लिए दंड -जो लोई साशय किसी न्यायिक कार्यवाही के किसी प्रक्रम में मिथ्या साक्ष्य देगा या किसी न्यायिक … Continue Reading
  • FIR दर्ज कराने के कानूनी रास्ते क्या हैं ? FIR दर्ज कराने के कानूनी रास्ते कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि गाड़ी चोरी हो जाने या चलती बस या बाजार में मोबाइल चोरी हो जाने पर जब एफआईआर के लिए थाने जाते ह… Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 192 क्या है ? भारतीय दंड संहिता की धारा 192 के अनुसार मिथ्या साक्ष्य गढ़ना -जो कोई इस आशय से किस परिस्थति को आस्तित्व में लाता है ,या ( किसी पुस्तक या अभिलेख या इलेक्ट्रॉनिक… Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 153 (ख ) क्या है ? दंड संहिता की धारा 153 (ख ) के अनुसार राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन (1) जो कोई लिखे गए या बोले गए शब्दों दवारा या संकेतो द्वारा या दृश… Continue Reading

0 टिप्पणियाँ: