शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

आईपीसी की धारा 206 क्या है ?

भारतीय दंड संहिता की धारा 206 के अनुसार
सम्पति को समपहरण किये जाने में या निष्पादन में अभिगृहीत किये जाने से निवारित के लिए उसे कपटपूर्वक हटाना या छिपाना -जो कोई किसी सम्पति को , या उस में के किसी हित को इस आशय से कपटपूर्वक हटाएगा या छिपायेगा या किसी व्यकति को अंतरित या परिदत करेगा , की एतद्द्वारा वह उस सम्पति या उस में से किसी हित का ऐसे दंडादेश के आधीन जो किसी न्यायालय या किसी अन्य समक्ष प्राधिकारी दवारा सुनाया जा चुका है , या जिस के बारे में वह जनता है सी न्यायालय या किसी अन्य समक्ष प्राधिकारी द्वारा उस का सुनाया जाना सम्भाव्य है ,समापहरण के रूप में या जुर्माने के चुकाने के लिए लिया जाना या ऐसी डिक्री या आदेश के निष्पादन में ,जो सिविल वाद में न्यायालय द्वारा दिया गया हो या जिस के बारे में वह जनता है की सिविल वाद में न्यायालय द्वारा सुनाया जाना सम्भाव्य है,लिया जाना निवारित करे वह दोनों में से किसी भी प्रकार की कारावास जिस अवधि 2 वर्ष तक हो सकेंगे या जुर्माने या दोनों से दंडनीय होगा

post written by:

संबंधित खबरें

  • आईपीसी की धारा 353 क्या है ? भारतीय दंड संहिता की (IPC) धारा-353 भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 353 उन लोगों पर लगाई जाती है जो सरकारी कर्मचारी पर हमला कर या उस पर ताकत का इस्तेमाल… Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 323 क्या है ? धारा 323 भारतीय दंड संहिता स्वेच्छया उपहति कारित करने के लिए दंड- उस दशा के सिवाय जिस के लिए धारा 334 में उपबंध है, जो कोई स्वेच्छया उपहति कारित करेगा, वह दोन… Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 438 क्या है ? भारतीय दंड संहिता, 1860 में धारा 438 438. आग या विस्फोटक पदार्थ से प्रतिबद्ध अनुभाग 437 में वर्णित शरारत के लिए सजा -. करता है, या आग या किसी विस्फोटक पदार्थ,… Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 305 क्या है ? इसमें सजा कितनी है ? आईपीसी की धारा 305 क्या है ? अगर आत्महत्या के लिए किसी नाबालिग, मानसिक तौर पर कमजोर या फिर किसी भी ऐसे शख्स को उकसाया जाता है जो अपने आप सही और गलत का फैसला क… Continue Reading
  • आईपीसी की धारा 509 क्या है ? भारतीय दंड संहिता की (IPC) धारा-509 भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 509 उन लोगों पर लगाई जाती है जो किसी औरत के शील या सम्मान को चोट पहुंचाने वाली बात क… Continue Reading

0 टिप्पणियाँ: