शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

आईपीसी की धारा 325 क्या है ? इसमें सजा कितनी है ?

किसी दूसरे इंसान को जानबूझकर चोट पहुचाने पर आईपीसी की धारा 325 के तहत केस दर्ज किया जाता है ,ये एक जमानती अपराध है इसमें समझौता भी किया जा सकता है .

धारा 325
धारा 335 द्वारा प्रदान किए गए मामले को छोड़कर जो कोई भी किसी दूसरे व्यक्ति को जानबूझकर गंभीर चोट पहुचाता है तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा जिसे 7 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, और साथ ही वह आर्थिक दंड के लिए भी उत्तरदायी होगा।

सजा और जुर्माना

  • अपराध : जानबूझकर किसी को गंभीर चोट पहुचाना
  • सजा : 7 वर्ष कारावास + आर्थिक दंड।


यह एक जमानती, संज्ञेय अपराध है और किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।

यह अपराध न्यायालय की अनुमति से यह अपराध पीड़ित व्यक्ति (जिसको चोट पहुँची है) के द्वारा समझौता करने योग्य है।
Previous Post
Next Post

post written by:

3 टिप्‍पणियां: