क्या है हिंदू अधिकार अधिनियम ? क्या अब बेटी को पैतृक संपंत्ति में बेटे के बराबर ही जन्म से अधिकार है ?
9.9.2005 से हिंदू अधिकार अधिनियम के अंतर्गत (संशोधन 2005) अब बेटी को पैतृक संपंत्ति में बेटे के बराबर ही जन्म से अधिकार है। इस संशोधन के अनुसार अब बेटी को भी बेटे के दायित्व निभाने होंगे। जैसे माता-पिता दादा-दादी का ऋण चुकाना, तथा मृत्यु पर अंतिम संस्कार आदि का खर्च वहन करना। पर यह समान अधिकार तब नहीं मिलेगा जब संपत्ति 20-12-2004 से पहले बिक चुकी है या बंटवारा हो चुका है आदि। पर यदि उपरोक्त तारीख से पहले बंटवारा नहीं हुआ है और पिता का निधन हो गया है। तो पिता के हिस्से में से बेटे-बेटी को बराबर का हिस्सा प्राप्त होगा।
9.9.2005 से हिंदू अधिकार अधिनियम के अंतर्गत (संशोधन 2005) अब बेटी को पैतृक संपंत्ति में बेटे के बराबर ही जन्म से अधिकार है। इस संशोधन के अनुसार अब बेटी को भी बेटे के दायित्व निभाने होंगे। जैसे माता-पिता दादा-दादी का ऋण चुकाना, तथा मृत्यु पर अंतिम संस्कार आदि का खर्च वहन करना। पर यह समान अधिकार तब नहीं मिलेगा जब संपत्ति 20-12-2004 से पहले बिक चुकी है या बंटवारा हो चुका है आदि। पर यदि उपरोक्त तारीख से पहले बंटवारा नहीं हुआ है और पिता का निधन हो गया है। तो पिता के हिस्से में से बेटे-बेटी को बराबर का हिस्सा प्राप्त होगा।
0 टिप्पणियाँ: